बोकारो: डुमरी से पहली बार विधायक चुनकर आये जेएलकेएम के जयराम महतो विवादों के घेरे में है। पहले विधानसभा सत्र के अंतिम दिन पत्रकार से बदतमीजी करते हुए जयराम महतो का खूब वायरल हुआ था और अब उनपर कई और आरोप लगे है जिससे जयराम महतो एक बार फिर से विवादों में आ गए है।
रघुवर दास का रांची पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, शुक्रवार को BJP की सदस्यता कर सकते है ग्रहण
25 दिसंबर की रात जयराम महतो का बेरमो में पुलिस से भिड़त का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसमें वो एक थाना प्रभारी से क्वार्टर नहीं खाली करने को लेकर भिड़ते हुए नजर आ रहे है और कह रहे है कि वो विधायकी को जेब में लेकर चलते है। पुलिस के साथ हुई इस नोंकझोंक के बाद विधायक जयराम महतो पर कई गंभीर आरोप लगे है। मकोली के क्वार्टर नंबर डी-2 में रहने वाले सुरेश कुमार सिंह ने चंद्रपुरा थाना प्रभारी को जयराम महतो और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत की है। इसमें उन्होने जयराम महतो और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर रंगदारी पूर्वक उनके क्वार्टर पर अवैध कब्जा करने, सरकारी काम में बाधा डालने और क्वार्टर में रखे गए सामान के चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होने सात नामजद और 30-40 अज्ञात लोगों पर पुलिस और अधिकारियों के साथ गाली-गलौच करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है। उन्होने आरोप लगाया है कि जेएलकेएम के कई समर्थक शराब के नशे में थे और रंगदारीपूर्वक बात कर रहे थे।
दरअसल, 25 दिसंबर की रात करीब एक बजे सीसीएल के क्वार्टर पर कब्जा छुड़ाने पहुंची चार थानों की पुलिस और सीआईएसएफ को डुमरी विधायक जयराम महतो का सामना करना पड़ा। जयराम महतो इस दौरान थाना प्रभारी से उलझ गए और कहा कि जनता से आतंवादियों जैसा सलूक नहीं करें। पुलिस के साथ जयराम महतो के बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बेरमो में क्वार्टर खाली कराने पहुंची पुलिस तो जयराम महतो हो गए गर्म
कहा- ‘विधायकी जेब में लेकर चलते है, चाहो तो हमको गोली मार दो’@JairamTiger @TigerJairam1932 @JbkssArmy #Jharkhand #jairammahto pic.twitter.com/UbfPhIEh1H
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 26, 2024
रघुवर दास कल भाजपा में होंगे शामिल, रांची में सदस्यता लेने को लेकर आलाकमान का क्या संदेश
एक थाना प्रभारी से बहस के दौरान जयराम महतो पुलिस को हड़काते हुए कहा रहे है कि विधायकी को जेब में लेकर चलते है। हम तो चाहते है कि तुम लोग हमको गोली मार दो तब देखो झारखंड में क्या होता है। बीच में कोई नहीं आएगा, जयराम महतो अकेले काफी है। आदमी का सरनेम देखकर कानूनी कार्रवाई करते हो। कोयला चोरी का कमीशन खाने वाला मजिस्ट्रेट क्वार्टर खाली कराने आया है, एक क्वार्टर खाली कराने के लिए चार थाना लेकर आया है। यहां 11 हजार क्वार्टर पर कब्जा है लेकिन यहां एक क्वार्टर खाली कराने आ गए।
बेरमो में ढोरी क्षेत्र अंतर्गत मकोली के CCL क्वार्टर में अपनी पार्टी JKLM के कार्यालय के नाम से JKLM विधायक जयराम महतो ने सीसीएल धोरी क्षेत्र प्रबंधक से एक क्वार्टर की मांग की थी जिस क्वार्टर की मांग जयराम महतो ने रखी थी उस क्वार्टर को सीसीएल के द्वारा अपने प्रशिक्षु को आवंटित कर दी गई जिस पर जयराम महतो के समर्थक जबरन प्रशिक्षु को खाली कर क्वार्टर पर कब्जा कर लिया
सीसीएल ने इसके बाद क्वार्टर को कब्जा मुक्त करने का आदेश दिया इसके बाद बेरमो थाना, चंद्रपुरा थाना, नावाडीह थाना और गांधीनगर थाना की पुलिस आधी रात को क्वार्टर को कब्जा मुक्त कराने पहुंच गए और जिस पर समर्थकों ने इसका विरोध किया काफी हो हल्ला होने के बाद विधायक जयराम महतो भी रात के करीब 1:00 पहुंच गए और अपनी गाड़ी के बोनट के ऊपर बैठकर पुलिस ओर सीसीएल के अधिकारियों को खूब लताड़ा जयराम महतो बेरमो के स्थानीय विधायक व सांसद के ऊपर भी कई बार कटाक्ष किया और उनके समर्थकों के द्वारा कई क्वार्टर कब्जा करने की बात पुलिस प्रशासन को कहा हिम्मत हो तो उन पर कार्रवाई करके दिखाओ इस बीच जयराम महतो के समर्थक भी खूब हो हल्ला मचाया जिसको जयराम महतो शांत करते हुए पुलिस वालों के ऊपर अपनी धोष दिखाते रहे रात भर यह ड्रामा चलता रहा