बोकारोः Jairam Mahto को बड़ा झटका लग सकता है । नामांकन के दिन हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले जयराम महतो को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर पेश होने का आदेश दिया है । माना जा रहा है कि निर्वाचन पदाधिकारी को लग रहा है कि नामांकन पर्चे में जो हस्ताक्षर है वो सही नहीं है इसलिए नोटिस जारी कर पेश होने का निर्देश दिया गया है।
निर्वाचन पदाधिकारी ने चार अखबारों में नोटिस जारी जयराम महतो को पेश होने का आदेश दिया है । प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में कहा है कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है । आपके द्वारा समर्थित निर्देशन पत्र में उ्लेखित प्रस्तावकों में से सभी का हस्ताक्षर संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है, जिसका सत्यापन अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया जाना आवश्यक है । इस संबंध में आपको अवगत कराते हुए गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा दोपहर दो बजकर चालीस मिनट पर 7543097890 पर संपर्क किया गया लेकिन फोन नहीं उठाया गया और किसी प्रकार का प्रतिउत्तर नहीं प्राप्त किया गया ।
अतः आपको सूचित किया जाता है यह नोटिस आपाक नाम-निर्देशन पत्र में उ्लेखित पते पर एवं चार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित की जा रही है । सूचना प्रकाशन के पश्चात आपके नाम, निर्देशन पत्र में उ्ल्लेखित सभी प्रस्तावकों एवं उनके वैध पहचान परत्र साथ अधोहस्ताक्षरी समक्ष सात मई को सुबह ग्यारह बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे ।
पीएम मोदी का झारखंड दौरा, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम ? रांची में किस सड़क पर ट्रैफिक पर पाबंदी?
कौन है Jairam Mahto
छात्र नेता से एक्टिव पॉलिटिक्स में कदम रखने वाले जयराम महतो ने झारखंड में नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। इस पार्टी का नाम ‘झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति’ रखा है। इस पार्टी के अध्यक्ष बने जयराम महतो ने खुद गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। हालांकि उनकी पार्टी के उम्मीदवार रांची , धनबाद, हजारीबाग और अन्य लोकसभा सीटों पर भी चुनाव मैदान में हैं।
गिरिडीह सीट बीजेपी ने सहयोगी दल आजसू पार्टी के लिए छोड़ी
गिरिडीह लोकसभा सीट बीजेपी ने इस बार भी एनडीए में शामिल सहयोगी घटक दल आजसू पार्टी के लिए छोड़ी है। वर्ष 2019 में भी बीजेपी के सहयोग से आजसू पार्टी उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत हासिल की थी। इस बार भी आजसू पार्टी उम्मीदवार के रूप में चद्रप्रकाश चौधरी चुनाव मैदान में हैं और बीजेपी कार्यकर्ता उनका समर्थन कर रहे हैं।
जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो इंडिया अलायंस के उम्मीदवार
गिरिडीह लोकसभा सीट इंडिया अलायंस के साझा उम्मीदवार के रूप में मथुरा प्रसाद महतो चुनाव मैदान में हैं। टुंडी के जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद पहली बार गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। जेएमएम उम्मीदवार को कांग्रेस, आरजेडी और वाम दलों का समर्थन प्राप्त है।