रांची: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम महतो की राजनीतिक पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है। चुनाव आयोग ने जयराम की पार्टी का नाम झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रखने की मंजूरी दी है। विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे जयराम महतो का संगठन अब राजनीतिक हो गया है। चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी JLKM को मान्यता दे दी है।
झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना को लेकर आ रही दिक्कतों पर हेमंत सोरेन गंभीर, कहा- गुरूवार को हो जाएंगे कई बदलाव
जयराम ने मंगलवार को JBKSS और JLKM के सेंट्रल वर्किंग कमिटी का गठन किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान भी जयराम ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले उम्मीदवार खड़े किये थे लेकिन चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन नहीं होने से राजनीतिक पार्टी के तौर पर वो चुनाव नहीं लड़ से, हालांकि उनके संगठन के कई सदस्यों ने चुनाव लड़ा जिसको संगठन का भरपूर समर्थन मिला। विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे जयराम ने अपनी पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के इच्छुक लोगों से आवेदन भी मांगा है।