रांचीः झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जयराम महतो को सबसे आखिर में एक मिनट बोलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कि केंद्र सरकार से एक लाख 36 हजार करोड़ मिलना चाहिए लेकिन क्या राज्य के बैंकों ने दूसरे राज्यों को पैसे दिए हैं। झारखंड के बैंकों के पैसे झारखंड में लोन के रुप में दिए जाए । जयराम महतो ने मांग की झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की । उद्योगों की खाली रहने वाली जमीन रैयतों को वापस किए जाने की मांग की ।