रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जेल से धमकी देने के मामले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। जेल आईजी ने जेल के जेलर प्रमोद कुमार समेत जेल के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
जेल आईजी ने जेल से धमकी देने के मामले में जेलर प्रमोद कुमार के अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर और सीनियर वॉडन अवधेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। प्रभात खबर अखबार के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी और वरीय संपादक विजय पाठक को जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के नाम से धमकी दी गई थी। इस पूरे मामले को लेकर झारखंड सरकार ने भी जांच के लिए आयोग का गठन किया है।