पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने इस्तीफा दे दिया है। सभी लोगों की राय के बाद ये फैसला लिया गया। डेढ़ साल से हम नये गठबंधन में थे, लेकिन वहां जिस तरह से हमलोगों को बेज्जत किया जा रहा था, हमलोगांं ने अलग होने का निर्णय ले लिया। एनडीए के पुराने साथियों के साथ आने का निर्णय ले लिया। गठबंधन में हम काम कर रहे थे, कभी कुछ नहीं बोला।
उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाये थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। आज अलग हो गये अन्य पार्टियां एक साथ होकर जो पहले वो आज ही तय करेगी तो अलग फैसला होगा। कितना काम हम कर रहे थे लेकिन कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों की राय मानकर हमने इस्तीफा दिया। सबकी राय लेकर ही यह कदम उठाया। अब बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी है। अब नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा राज्यपाल को पेश करेंगे। जिसके बाद शाम 4 बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे।
इस्तीफा देने के बाद बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, इंडिया गठबंधन में किया जा रहा था बेइज्जत

Leave a Comment
Leave a Comment