डेस्क: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सामूहिक रूप से भोजन बन रहा है, इसी बीच एक इंस्पेक्टर वहां पहुंचते है और श्रद्धालुओं के भोजन पर बालू फेंकते है। अब इस इंस्पेटक को समस्पेंड कर दिया गया है ।
प्रयागराज महाकुंभ में एक और हादसा, फिर से टेंट में लगी आग
महाकुंभ का मिट्टी कांड
बताया जा रहा है कि महाकुंभ में फंसे श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाया जा रहा था। इसी बीच प्रयागराज के सोरांग थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर ब्रजेश तिवारी मौके पर पहुंचते है और अपना तेवर दिखाते हुए श्रद्धालुओं के लिए पक रहे भोजन पर बालू और मिट्टी फेंकते है। जिससे पूरा भोजन बर्बाद हो जाता है।
महाकुंभ- इंस्पेक्टर ने श्रद्धालुओं के खाने पर बालू डाली
अखिलेश यादव ने एक वीडियो X पर शेयर किया
लिखा-“सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेष वश मिट्टी डाल दी जा रही” #Mahakumbh #ViralVideo #KumbhStampede pic.twitter.com/flm2oIE3Y7
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 30, 2025
थाना प्रभारी को किया गया सस्पेंड
सोरांव थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है जिसमें उन्हें ‘भंडारे’ में भोजन के बर्तन में मिट्टी डालते हुए देखा गया था। DCP गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने इसकी जानकारी दी है ।
CTET और TET मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: झारखंड हाईकोर्ट के 2023 के फैसले को किया खारिज
भोजन बनाने पर नाराज, डाली मिट्टी
दरअसल, बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में हुए भगदड़ में तीस से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सतर्कता बरतने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई गाड़ियों को रोक दिया गया है। ऐसे हालात में कई लोग रास्ते में फंस गए। ऐसे में फंसे हुए श्रद्धालुओं के खाने की व्यवस्था का प्रबंध कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने उठाया हुआ है। वायरल वीडियो से ये समझा जा रहा है कि फंसे हुए यात्रियों के भोजन की व्यवस्था सड़क किनारे किये जाने को लेकर पुलिस इस्पेक्टर भड़क गए और उन्होने भोजन पर बालू डाल दिया। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह ने भी इस वायरल वीडियो को पोस्ट कर निशाना साधा है।