India vs Australia ICC Mens T20 World Cup 2024 में सुपर 8 के मुकाबला हो रहा है। सोमवार (24 जून) को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया में भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है। भारतीय टीम यदि इस मैच को जीतती है तो वह आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बहुत कठिन हो जाएगा।
Suraj Revanna की रिमांड के लिए आज आवेदन दे सकती है CID, यौन शोषण का आरोप
मैच पर बारिश का साया
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 का 51वां मैच सोमवार, 24 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच पर बारिश का साया है। अगर यह मैच धुलता है तो भारत को तो आसानी से सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, मगर 2 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की इससे मुश्किलें बढ़ जाएगी। ऐसे में अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने का शानदार मौका होगा।
Where does your side stand in the race for the Men’s #T20WorldCup 2024 semi-finals?
Check here ⬇https://t.co/7IV4rx316T
— ICC (@ICC) June 23, 2024
T20 World Cup: इंग्लैंड ने यूएसए को दस विकेट से हराया, सेमीफाइनल का रास्ता साफ
भारत का अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो उसे आसानी से सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएंगा। दरअसल, इस मैच के रद्द होने से टीम इंडिया के खाते में 5 अंक हो जाएंगे और ग्रुप-1 में शामिल अन्य तीन टीमों में से कोई इतने अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। इस मैच के रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ जाएगी और अफगानिस्तान टीम के चांसेस बढ़ जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर
अगर इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो कंगारू टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इस मैच के रद्द होने से टीम अधिकत 3 ही अंकों तक पहुंच पाएगी। ऐसे में अफगानिस्तान के सेमीफाइनल के रास्ते पूरी तरह से खुल जाएंगे क्योंकि उनके पास 4 अंक तक पहुंचने का मौका है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार का सबसे ज्यादा दुख होगा।
Arvind Kejriwal जमानत रोकने पर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सोमवार को सुनवाई!
अफगानिस्तान के पास इतिहास रचने का मौका
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होने से भारत के बाद सबसे ज्यादा फायदा अफगानिस्तान को होने वाला है। अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो ऑस्ट्रेलिया की गाड़ी 3 अंकों पर ही रुक जाएगी और फिर अफगानिस्तान के पास 4 अंक हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटाने का मौका होगा। अफगानिस्तान का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। अगर टीम उस मैच में जीत दर्ज कर दो अंक हासिल कर सकती है तो वह किसी आईसीसी इवेंट में पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।
Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने की शादी, पिता Shatrughan Sinha हुए भावुक