दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में डिंपल यादव, अक्षय यादव, और धमेंद्र यादव का नाम शामिल है। डिंपल यादव को मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया गया है।
इंडिया गठबंधन में बैठकों के दौर के बीच सपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इससे पहले अखिलेश यादव ने कांग्रेस को यूपी में 11 सीट देने की बात कही थी। बीते दिनों यूपी में इंडिया गठबंधन के तहत सपा और रालोद का गठबंधन हुआ जिसमें रालोद को यूपी में 7 सीट दी गई। हालांकि इस सीट बंटवारे का कांग्रेस ने विरोध किया था। इसके बाद यूपी में गठबंधन को लेकर संस्पेंस कायम हो गया था।
लोकसभा के हिसाब से देखा जाए तो यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें है। कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है। कहा जा सकता है कि यूपी में जिस पार्टी की सबसे ज्यादा सीटों मिलेंगी उसका ही प्रधानमंत्री होगा।