दिल्लीः ‘INDIA’ गठबंधन की लोकतंत्र महारैली दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरु हो चुकी है। भारी संख्या में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और दूसरे दलों के समर्थक पहुंचने लगे हैं। उम्मीद की जा रही है कि लाखों की संख्या में इस रैली में लोग आ सकते हैं । पिछले साल ‘INDIA’ गठबंधन बनने के बाद पहली बार सभी दलों के नेता एक मंच पर नजर आएंगें । खास बात यह है कि बंगाल में गठबंधन तोड़ने वाली ममता बनर्जी भी इस रैली में हिस्सा ले रही हैं । बिहार से तेजस्वी यादव कल ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में रहेंगी । कल्पना सोरेन ने कल दिल्ली में सोनिया गांधी , सुनीता केजरीवाल, सीमा सिसोदिया और अनीता सिंह से मुलाकात की थी ।
‘INDIA’ गठबंधन की यह मेगारैली लोकतंत्र बचाने के नाम पर की जा रही है । विपक्ष का आरोप की मोदी सरकार एजेंसियों के जरिए उनके नेताओं को टारगेट कर रही है । खासतौर से इस रैली में इडी द्वारा हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा छाया रहेगा ।
बीजेपी ने इस रैली को झूठ और भ्रष्टाचार छिपाने की मुहिम बताया है । बीजेपी ने कहा है कि ये दल परिवार को बचाने और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए एकजुट हो रहे हैं।