भागलपुरः तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रोफेसर एक छात्रा से बातचीत कर रहा है। प्रोफेसर कह रहा है कि दिए थे न चार, पांच। आठ दिन पहले उसे ठीक कर दिए हैं। सम्मानित नंबर दे दिए हैं तुमको। हां, तुमको जो है एक गिफ्ट देना है। अब तुमको जो भी गिफ्ट देना है, अपने मन से सोच कर रखना है। इसमें मेरा कोई रिक्वेस्ट नहीं है। ठीक है। तुमको आगे भी फर्दर मने मिलता रहेगा। सोचना नहीं है तुमको। ये बातचीत तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के एक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और छात्रा के बीच की बताई जा रही है। इस संवाद का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव दैनिक इसकी पुष्टि नहीं करता है।
विश्वविद्यालय के कई लोगों ने ऑडियो में टीचर की आवाज पहचान ली है, लेकिन कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ऑडियो की जांच करे तो सारी सच्चाई सामने आ सकती है। इस ऑडियो में जो बातचीत हो रही है, उससे स्पष्ट है कि उत्तर पुस्तिका में नंबर बढ़ाने के खेल में शिक्षक शामिल हैं। जो पेंडिंग रिजल्ट दुरुस्त कराने के नाम पर ‘गिफ्ट’ लेने का खेल कर रहे हैं। यह ऑडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पटना में कारोबारी के घर 1.26 करोड़ की लूट, पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पिछले महीने उत्तर प्रदेश के हाथरस में बागला डिग्री कॉलेज के एक प्रोफेसर रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। कॉलेज की 50 से भी ज्यादा लड़कियों के साथ प्रोफेसर की गंदी हरकतों के वीडियो सामने आए थे। परीक्षा में नंबर बढ़वाने और नौकरी दिलवाने के नाम पर उसकी हवसी हरकतें लड़कियां बर्दाश्त कर रही थीं।
इस संवाद में शिक्षक ने छात्रा से कहा कि नंबर बढ़ाने की चर्चा वह बैचमेट या क्लास में किसी से न करे। शिक्षक ने कहा है कि नंबर बढ़ाकर रिजल्ट ठीक कर दिए हैं। एक-दो दिनों में विभागीय ग्रुप पर रिजल्ट भेजने के बाद वह अपना नंबर देख ले। ऑडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये कुछ दिनों पहले निकले पीजी के रिजल्ट सुधार के समय का है। छात्रा और शिक्षक, दोनों एक ही विभाग के हैं। इस कारण शिक्षक छात्रा को कह रहे हैं कि वे ग्रुप में रिजल्ट भेज देंगे तो वह अपना सुधारा हुआ नंबर देख सकती है।
यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. जवाहर लाल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल में शामिल लोगों को चिह्नित किया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मुसलमान वक्फ एक्ट 2025 पर लगी राष्ट्रपति की मुहर, देश भर में हुआ लागू