पश्चिमी सिंहभूम : मनोहरपुर में कोयल नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक बीएसएफ जवान और एक बच्चे की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान अपने बच्चे और एक अन्य बच्चे के साथ नदी में नहाने गया था। इस दौरान नदी में नहाने के दौरान दोनों बच्चे पानी में गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। इस दौरान बीएसएफ जवान ने पहले एक बच्चे को नदी से बचाकर बाहर निकाला। उसके बाद वह दूसरे बच्चे को बचाने गया, लेकिन उसके बाद दोनों डूब गये। घण्टों खोजबीन के बाद जवान और दूसरे बच्चे को बाहर निकाला गया। दोनों को गंभीर हालत में मनोहरपुर अस्पताल लाया गया। लेकिन यहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बेटे के साथ नहाने गया था BSF जवान
आर्मी के जवान राजेश रंजन कुजूर शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे अपने बेटे एलेक्स कुजूर और उसके दोस्त एरोन होरो के साथ नदी में नहाने गए थे। नहाने के क्रम में एलेक्स और एरोन गहरे पानी की ओर चले गए और डूबने लगे। राजेश ने उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक किया। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे के दोस्त एरोन को बचाने के लिए नदी में चला गया, लेकिन दोनों के शव बाहर नहीं आए।
तमिलानाडु में तैनात था
पुलिस और स्थानीय लोग नदी के किनारे पहुंचे और खोज शुरू की, जिसमें राजेश रंजन और एरोन के शव निकाले गए। इन्हें मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई। राजेश रंजन कुजूर वर्तमान में तामिलनाडु में काम कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी कुसुम कुजूर मनोहरपुर के छोटानागरा उच्च विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में काम कर रही हैं। उनके बेटे एलेक्स का दोस्त, जिसका नाम एरोन होरो है, भी इंदिरानगर के निवासी सूखवान होरो का बेटा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को भेज दिया है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।