पटनाः राजधानी पटना में अपराधियों को मनोबल सातवें आसमान पर है। सोमवार को नर्स और उसकी बेटी की हत्या के बाद पटना के विक्रम में अपराधियों ने दो अज्ञात बाइक सवार की गोली मारकर हत्या कर दी है। मझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर दोनों युवकों के शव को बरामद किया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
न्यूज एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा अरेस्ट, रंगदारी और ब्लैकमेलिंग केस में हुई गिरफ्तार
घटना की सूचना पटना एफएसएल टीम को दी गई है। दोनों युवकों की पहचान सोनू कुमार और रोशन कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सुबह मझौली सिंघाड़ा मार्ग में गांव के लोग टहलने के लिए निकले थे। उसी दौरान सड़क किनारे एक काला लाल अपाचे बाइक दिखा और उससे कुछ दूरी पर दो युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था।
पटना में दिनदहाड़े पति-पत्नी और बेटी को गोलियों से भूना, दो की मौके पर गई जान
वहीं बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि नीतीश बतावें कि शाम पाँच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है?
क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आँकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई है 65,000!
नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है। बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी, कभी भी नहीं रही।
नीतीश बतावें कि शाम पाँच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है?
क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आँकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई है 65,000!
नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 10, 2025