लोहरदगाः जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोली में एक दर्दनाक घटना हुई है। डेढ़ साल के बच्चे के गले में मटर फंसने से उसकी मौत हो गई है। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे उससे पहले उसने दम तोड़ दिया।दरअसल, मटर का दाना बच्चे की सांस की नली में जाकर अटक गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई।
कोयला कारोबारी आशिक अली घर से अगवा, उग्रवादी संगठन TPC के निशाने पर थे, मिली थी धमकी
गुड़ी करंज टोली के एक घर में परिजनों ने घर में सब्जी के रूप में मटर लेकर आये जिसे डेढ़ साल का बच्चा शिवम उरांव खाने लगा। इसी दौरान एक दाना बच्चे के गले में फंस गई, जिससे उसकी सांसे अटकने लगी। बच्चे के सांस को रूकता देख परिजन फौरन उसे लेकर लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
झारखंड के पूर्व BJP विधायक अनंत ओझा को मिली धमकी, मांगी Y श्रेणी की सुरक्षा
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बच्चे की मौत से पूरा गांव मातम के माहौल में है। डॉक्टरों का मानना है कि मटर और अन्य कठोर पदार्थ बच्चों को खिलाने में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अक्सर ऐसे मामले आते है जिसमें बच्चों के गले में टॉफी या ऐसी अन्य चीजें फंस जाती है जो जानलेवा भी हो जाती है। छोटे बच्चों के लिए ऐसी चीजें घातक हो सकती है।डॉक्टर ने बताया कि ब्रोंकोस्कोपी की सुविधा मिले तो ऐसे केस में मरीज की जान बचाई जा सकती है। बशर्ते इलाज तुरंत हो। छोटी जगहों पर यह सुविधा नहीं है। बच्चे जब कुछ खा रहे हों तो उनपर नजर रखी जानी चाहिए. ताकि खाना जान पर जोखिम न बने।