डेस्कः बिहार के वैशाली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां जमीन के मालिक ने सरकारी स्कूल में ताला जड़ दिया। गोरौल के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय भटौलिया में जमीन को दान में दे चुके एक दाता के पोते ने स्कूल में तालाबंदी कर दी। स्कूल के बाहर ताला लगने के बाद भीषण गर्मी में स्कूल के छात्र गेट के बाहर बैठे रहे। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने भी खूब प्रदर्शन किया। स्कूल के बाहर हंगामा होने और छात्रों के बाहर बैठे होने की सूचना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी और सीओ मौके पर पहुंचे।
बिहार में BDO और कार्यपालक सहायत 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने की कार्रवाई
वैशाली के इस स्कूल में जमीन मालिक द्वारा तालाबंदी किये जाने का मामला बड़ा हैरान करने वाला है। बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर स्कूल का निर्माण हुआ है वो पूर्व मुखिया है। भू-स्वामी तत्कालीन मुखिया ने 60 वर्ष पहले 25 डिसमिल जमीन दान दिया था, लेकिन शिक्षा विभाग ने अभी तक इसकी रजिस्ट्री नहीं करवाई है। अब भू-स्वामी के बेटे और पोते का कहना है कि विभाग या तो जमीन की रजिस्ट्री करवाए या फिर जमीन खाली कर दे। इसी बात को लेकर भू-स्वामी की तरफ से तालाबंदी की गई है। दादा की दान की गई जमीन पर चल रहे स्कूल में पोतों के ताला जड़ने का यह मामला काफी चर्चा में है।
गया जी में चार बसों में लगी अचानक आग, बस स्टेंड में मच गई अफरातफरी
स्कूल के गेट पर तालाबंदी किए जाने के एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि स्कूल के बाहर कई छात्र जमा हैं। स्कूल ड्रेस में आए छात्र काफी हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं कि आखिर स्कूल में छुट्टी नहीं है तो फिर आखिर ताला क्यों लटका है। कुछ अन्य लोग भी वहां जमा हैं। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।