रांचीः झारखंड कैबिनेट ने कुल उननचास प्रस्तावों पर मंजूरी दी लेकिन सबसे अहम बात रही कि इस कैबिनेट में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े फैसले किए गए । मंईयां सम्मान यात्रा का असर भी कैबिनेट के फैसलों में नजर आया । पहली बार दो मेडिकल कॉलेज, दो नर्सिंग कॉलेज और दो महिला कॉलेज, डिग्री कॉलेज खोलने का ऐान किया गया ।
झारखंड में शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए हेमंत सोरेन सरकार का अब तक का सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है । एक साथ कई शिक्षण संस्थानों को खोलने पुराने संस्थानों को दुरुस्त करने के लिए जो फैसले लिए गए है उसका असर दुरगामी होगा । रांची में दस अरब से ज्यादा की लागत से मेडिकल कॉलेज खोलने का भी ऐलान हुआ है ।
हेमंत सोरेन कैबिनेट ने कैबिनेट बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जो फैसले लिए वो इस तरह हैं ।
★ State of the Art संस्थान के रूप में विकसित करने के निमित्त राजकीय पोलिटेकनिक, साहेबगंज में नये भवन के निर्माण तथाजीर्णोद्धार कार्य से संबंधित प्राक्कलित राशि रु० 45,81,55,700/- (पैंतालीस करोड़ एकासी लाख पचपन हजार सात सौ) मात्र केयोजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
★ राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पारसपानी, गोड्डा में अनुबंध पर कार्यरत शैक्षणिक एंव गैरशैक्षणिक चिकित्सा पदाधिकारियों के मानदेय राशि में वृद्धि की स्वीकृति दी गई।
★ राज्य योजना से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालयों (समग्र शिक्षा के तहत् संचालित) में जेनरेटर सेट, कम्प्यूटर शिक्षा/कम्प्यूटर आधारित शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम संचालन की स्वीकृति दी गई।
★ झारखण्ड राज्यान्तर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के नियंत्रणाधीनसंचालित 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का संचालन गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से कराने की अवधि विस्तार एवंसंचालन हेतु एकरारनामा (Concession Agreement) करने की स्वीकृति दी गई।
★ राँची विश्वविद्यालय, राँची अंतर्गत राँची जिले में सिल्ली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत डिग्री महाविद्यालय, सिल्ली के निर्माण कार्यहेतु रू0 59,69,50,000/- (उनसठ करोड़ उनहत्तर लाख पचास हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
★ State of the Art संस्थान के रूप में विकसित करने के निमित राजकीय पोलिटेकनिक, खरसावां में नये भवन के निर्माण तथाजीर्णोद्धार कार्य से संबंधित प्राक्कलित राशि रू0 38,55,34,000.00 (रू० अड़तीस करोड़ पचपन लाख चौतीस हजार) मात्र केयोजना की स्वीकृति दी गई।
★ कंपनी अधिनियम 2013 के सेक्शन 8 के अंतर्गत BIT Sindri Innovation and Incubation Centre की स्थापना कीस्वीकृति दी गई।
★ संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के स्कीम Scheme for Promotion of Culture of Science (SPOCS) के तहतधनबाद जिला में साईंस सेंटर कैटगरी-1 की स्थापना से संबंधित परियोजना राशि रू0 41,00,00,000/- (रूपये एकतालीसकरोड़) मात्र के योजना की स्वीकृति दी गई।
★ कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के अंतर्गत अंगीभूत महाविद्यालय जमशेदपुर को–ऑपरेटिव लॉ कॉलेज, जमशेदपुर केआधारभूत संरचना के विकास हेतु रू0 31,36,45,000/- (एक्कतीस करोड़ छत्तीस लाख पैंतालीस हजार रूपये) मात्र कीप्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
★ फूलो–झानो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, दुमका अन्तर्गत परिचारिका महाविद्यालय (Nursing College) की स्थापनाहेतु पद सृजन करने की स्वीकृति दी गई।
★ अस्पताल, पलामू में परिचारिका महाविद्यालय (Nursing College) की स्थापना हेतु शैक्षणिक एवं गैर–शैक्षणिक संवर्ग के पदसृजन करने की स्वीकृति दी गई।
★ State of the Art संस्थान के रूप में विकसित करने के निमित राजकीय पोलिटेकनिक, जयनगर (कोडरमा) में नये निर्माणकार्य से संबंधित प्राक्कलित राशि रू0 39,05,40,600.00 (रू० उनचालीस करोड़ पांच लाख चालीस हजार छः सौ) मात्र केयोजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
★ विनोबाभावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग अंतर्गत गिरिडीह जिले के गाण्डेय विधान सभा क्षेत्र में महिला महाविद्यालय, बेंगाबाद, गिरिडीह के निर्माण कार्य हेतु रू० 43,86,16,000/- (तेतालीस करोड़ छियासी लाख सोलह हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिकस्वीकृति दी गई।
★ बोकारो जिला अन्तर्गत निर्माणाधीण 500 शय्या वाले नये मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का नामांकरण जगरनाथ महतोमेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बोकारो करने पर स्वीकृति दी गई।
★ बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद अंतर्गत बोकारो जिले में नया महिला महाविद्यालय, बोकारो के निर्माणकार्य हेतु रू0 39,33,62,000/- (उनचालीस करोड़ तैंतीस लाख बासठ हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
★ राँची जिला में नये मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण हेतु 10,74,68,00,700/- (दस अरब चौहत्तर करोड़ अड़सठ लाखसात सौ) रूपये की लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।