डेस्कः शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में आईइडी ब्लास्ट हो गया। नक्सलियों के गढ़ में हुए इस ब्लास्ट के चपेट में एक ग्रामीण आ गया। आईडी ब्लास्ट में घायल हुए ग्रामीण को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
1 लाख के इनामी नक्सली ने जेल में ही दे दी जान ! श्यामलाल देहरी ने पांच वर्ष पहले किया था सरेंडर, अच्छा खाना के लिए बना था नक्सली
सारंडा जंगल में हुए आईइडी ब्लास्ट में घायल हुए ग्रामीण का नाम साहू बरजो है जो बालिबा गांव का रहने वाला है। सारंडा जंगल के अंदर सुरक्षाबल नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान चला रहे है, इसी से बचने और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने जगह जगह पर आईइडी जंगल के अंदर लगा रखा है। शनिवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईइडी की चपेट में स्थानीय ग्रामीण आ गया।