: बिहार में राजनीतिक उथलपुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहा राजभवन जाकर सुबह 11 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बीच बिहार बीजेपी के सारे वरिष्ठ नेता पार्टी दफ्तर में पीएम मोदी के मन की बात को सुन रहे है। राज्यसभा सांसद सुशील मोद, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह, सांसद गोपाल जी ठाकुर, संजय जायसवाल, राकेश सिन्हा, रविशंकर प्रसाद समेत पार्टी के ज्यादातर सांसद, विधायक और विधानपार्षद मौजूद है।
वही बीजेपी से समर्थन मांगने के लिए नीतीश कुमार ने अपना दूत संजय झा को बीजेपी ऑफिस भेजा है। संजय झा बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बीजेपी से नीतीश कुमार की अगुवाई में बनने वाली सरकार के लिए समर्थन मांगेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद संजय झा एनडीए की होने वाली बैठक के लिए रवाना हो जाएंगे।