रांची: आईएएस अधिकारी और देवघर के पूर्व डीसी मंजूनाथ भयंत्री को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। देवघर एयरपोर्ट पर एटीसी क्लीयरेंस मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा पूर्व डीसी के खिलाफ दर्ज जीरो एफआईआर को निरस्त कर दिया।
गिरिडीह के सरिया में अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के बीसी संचालक को मारी गोली, गंभीर हालत में रांची रेफर
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दिल्ली में देवघर के पूर्व डीसी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराया था जिसे बाद में देवघर हस्तांतरित कर दिया गया था। निशिकांत दुबे ने 31 अगस्त 2022 की शाम एटीसी क्लीयरेंस को लेकर पूर्व डीसी पर गंभीर आरोप लगाए थे।सांसद ने प्राथमिकी में कहा था कि पूर्व डीसी के कहने पर उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई. साथ ही सरकारी काम में बाधा का भी आरोप लगाया था।