रांची : हैदराबाद के रिजॉर्ट में रह रहे जेएमएम और कांग्रेस के विधायक रांची के लिए रवाना हो गए है। लियोनिया रिजार्ट में पिछले 2 फरवरी से करीब 40 विधायक भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच रह रहे थे। सभी विधायकों को विशेष विमान से हैदराबाद से रांची भेजा जा रहा है।
जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन के गिरफ्तार होने के बाद चंपई सोरेन को राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी और 10 दिनों के अंदर बहुमत साबित करने के लिए कहा था। इस बहुमत परीक्षण में भाग लेने के लिए सभी विधायकों को हैदराबाद से रांची भेजा गया है । सभी विधायकों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हैदराबाद के लियोनिया रिजॉर्ट में रखा गया और अब वहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हैदराबाद एयरपोर्ट भेजा गया है । जहां से सभी रांची के लिए रवाना हो गए,कुल मिला करके झारखंड की चंपई सोरेन सरकार को बहुमत साबित करने के लिए विधायकों को एकजुट रखने के लिए जिस रिजॉर्ट पॉलिटिक्स की शुरुआत की गई थी अब उसका समापन हो गया है।