रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के चार दिन बाद उनके पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शिबू सोरेन ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
गुरूजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बीजेपी ने मेरे बेटे को साजिश कर जेल भेजा है, जब जब आदिवासी लड़ते है, उन्हे जेल भेज दिया जाता है। अब हमें एक होकर फिर लड़ना होगा, जो हमें परेशान करते है उन्हे हराना होगा।
जमीन घोटाला में ईडी ने 31 जनवरी को ईडी ने रात 9 बजे उन्हे सीएम आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार होने से पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हेमंत सोरेन अभी ईडी के 5 दिनों के रिमांड पर है।
हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद गठबंधन ने चंपई सोरेन को अपना नेता चुना, जिन्हे राज्यपाल ने 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। चंपई सोरेन सोमवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। फ्लोर टेस्ट के दौरान हेमंत सोरेन भी विधानसभा में मौजूद रहेंगे।