रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मेदिनीनगर के न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है। हुसैनाबाद के पूर्व विधायक और बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कोर्ट में शिकायत की है।
जयराम महतो के रिजवान ने फिर दिया ‘धोखा’, कल्पना सोरेन के समर्थन में जेएमएम में शामिल, गांडेय से लेंगे नाम वापस
शिवपूजन मेहता द्वारा दायर कराये गए परिवाद में कहा गया है कि हुसैनाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कमलेश सिंह के नामांकन कार्यक्रम के बाद कर्पूरी मैदान में आयोजित सभा के दौरान हेमंता बिस्व सरमा ने सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने के लिए विवादित बयान दिया था। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि यह हुसैन कौन है। यह हुसैन कहां से आया। जिसके नाम पर इलाके का नाम हुसैनाबाद का रखा गया है। वह उसका नाम बदल देंगे। राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर हुसैनाबाद जिला बनेगा, लेकिन उसका नाम हुसैनाबाद नहीं होगा। किसी महापुरुष के नाम पर जिला बनेगा।
दिपावली के दिन बोकारो में लगी भीषण आग, धुआं-धुआं हो गईं पटाखों की कई दुकानें
शिवपूजन मेहता ने कहा है कि हुसैनाबाद की जनता आपसी सौहार्द्र के साथ रहती है, यहां के लोगों में किसी संप्रदाय के प्रति द्वेष या कटुता नहीं है। सांप्रदायिक वैमनस्यता पैदा करने के लिए इस तरह का बयान देना लोगों की भावना को ठेस पहुंचा है। उन्होंने हेमंता बिस्वा सरमा पर सुसंगत धाराओं के तहत संज्ञान लेने का आग्रह किया है।