रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली चौक के पास शनिवार रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार थार के चपेट में स्कूटी सवार दो युवक आ गए। हादसे में स्कूटी पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। वही थार में सवार दो युवक और युवती हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
शनिवार राम स्कूटी पर सवार दो युवक करमटोली चौक की ओर से आ रहे थे और लोकायुक्त कार्यालय के पास मुड़कर वापस करमटोली चौक की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे, जबकि थार गाड़ी का चालक एसएसपी आवास होते हुए करमटोली चौक की ओर जा रहा था, स्थानीय लोगों के अनुसार, कटिंग के पास जैसे ही दोनों युवक ने स्कूटी मोड़ने का प्रयास किया तभी विपरीत दिशा से आ रहे थार के चालक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, और स्कूटी सहित दोनों युवक को घसीटते हुए करमटोली चौक के पास स्थित प्रेस क्लब के पास तक ले गई। इस दौरान एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल युवक को रिम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक मृतक युवक अनुज कुमार साव गढ़वा जिले का रहले वाला था जबकि दूसरा युवक अंकुश सीएमपीडीआई के पास कांके रोड़ का रहने वाला था। हादसे के पास लोगों ने थार को घेर लिया, जबकि एसयूवी सवार दो युवक और एक युवती मौके से फरार हो गया। थार गाड़ी कविंद्र रे के नाम पर निबंधित है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है और थार सवार युवक-युवती की पहचान कर रही है।
हिट एंड रनः थार ने स्कूटी सवार को ठोकर मारने के बाद दूर तक घसीटा, दो युवकों की मौत, एसयूवी में सवार दो युवक और युवती फरार

Leave a Comment
Leave a Comment