खूंटीः खूंटी में हेमंत सोरेन बीजेपी पर जमकर हमला किया । उन्होंने जल्द चुनाव कराने का आरोप लगाते हुए 2019 से पहले झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग, भूख से हुई मौतों का मुद्दा उठाया । हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए विधायकों को चोरी कर लेती है । हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी के व्यापारी मित्र झारखंड की जल-जंगल और ज़मीन कब्जा करने चाहते हैं ।
हेमंत सोरेन ने फायरिंग का लगाया आरोप
हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में इलेक्शन ड्यूटी में आए दूसरे राज्यों से आए पुलिसकर्मियों को रात में कैंप से निकल कर फायरिंग करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की जा रही है । हेमंत सोरेन दावा कि उनके शासन काल में राज्य में बिजली बिल माफ हुआ, बिजली बिल कभी नहीं आएगा और बिजली चौबीस घंटे आएगी ।
बीजेपी पर हेमंत का हमला
खूंटी में पीएम मोदी के आने पर हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी को मालमू हो गया है कि बिना बिरसा मुंडा के सामने सिर झुकाए हुए राजनीति करना मुश्किल है इसलिए इतने सालों में पीएम आए । हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना के तहत दी जा रही है राशि का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनेगी तो हर ग़रीब के घर में एक-एक लाख रुपए जाएंगें।
रामसूर्य मुंडा के लिए मांगा वोट
रामसूर्य मुंडा जेएमएम के प्रत्याशी हैं और हेमंत सोरेन ने कहा कि रामसूर्य मुंडा उनके शरीर का हिस्सा है इसलिए उनको जिताएं। इस सीट पर बीजेपी के नीलकंठ मुंडा छह बार से विधायक हैं।