रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोल्हान, पलामू और रांची प्रमंडल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को सोहराय भवन में बैठक की। इस बैठक में कोल्हान के लगभग सभी विधायक शामिल हुए। मंत्री दीपक बरूआ, रामदास सोरेन, राज्यसभा सांसद जोबा मांझी के साथ कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे।
हेमंत कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर लगी मुहर, राज्य के पेंशनधारियों और सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी
जेएमएम नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जोहार साथियों,
झारखण्ड की वीर और क्रांतिकारी माटी में भाजपा के राजनीतिक गिद्ध मंडराने लगे हैं। हमें मिलकर भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब देना है। भाजपा के झूठ और फरेब, तथा समाज तोड़ने के षड्यंत्र का मुंह तोड़ जवाब देना है।
इन्हें याद दिलाना है कि जब-जब झारखण्ड को झुकाने का प्रयास किया गया है, तब-तब अपने वीर पुरुखों के शहादत एवं आदरणीय दिशोम गुरुजी और उनके असंख्य क्रांतिकारी साथियों के संघर्ष से प्रेरणा लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने षड्यंत्रकारियों को करारा जवाब दिया है।विगत साढ़े चार वर्ष में अबुआ सरकार ने भाजपा के हर षड्यंत्र का जवाब देते हुए, एजेंसियों से लड़ते हुए, हर वर्ग को अनेकों लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया है।
आपके इस बेटे/भाई के नेतृत्व में अबुआ सरकार ने राज्य की करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों को मान, सम्मान और स्वाभिमान के साथ हक-अधिकार देने का काम किया है और यह प्रयास निरंतर अग्रसर रहेगा।आप सभी से अपील है कि भाजपा के इन षड्यंत्रकारियों को जवाब देने के लिए कमर की पेटी बांध लीजिए। वक्त आ गया है।आज रांची में पलामू और कोल्हान प्रमंडल के अगुवा साथियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ….