नई दिल्ली: NITI आयोग की दसवीं गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में काफी देर तक बातें हुईं । पीएम मोदी और हेमंत सोरेन ने मीटिंग के दौरान एक दूसरे का अभिवादन किया और बातें की । हेमंत सोरेन ने बैठक में झारखंड के मुद्दों को रखा ।
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
विकसित राज्य-विकसित भारत@2047 के थीम पर आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री ने केंद्र और राज्यों को कहा है कि दोनों अगर टीम की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य अधूरा नहीं रहेगा।यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी का ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ पहली बड़ी बातचीत है।
नीति आयोग की इस गवर्निंग काउंसिल में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन भाषण दिया, जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संचालन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों द्वारा एजेंडा मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
क्या है नीति आयोग का एजेंडा
-
‘विकसित राज्य’ की ओर प्रयास
-
उद्यमिता, रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देना
-
एमएसएमई सेक्टर के रोजगार अवसरों को मजबूती देना
-
राज्यों की विकास नीतियों को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से जोड़ना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर राज्य विकसित होगा। इसके लिए सभी राज्यों को दीर्घकालिक, समावेशी और स्थानीय जरूरतों पर आधारित विकास दृष्टि दस्तावेज तैयार करने होंगे जो राष्ट्रीय लक्ष्य के साथ भी मेल खाएं। यह बैठक 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में नीति और समन्वय को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग का एक अहम मंच है।