झारखंड विधानसबा में चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ शिकायत करते हुए उनका नामांकन रद करने की मांग उठने लगी है। भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम ने सीएम सोरेन को लेकर तीन आरोप लगाए हैं। आरोप है कि शपथ पत्र में उन्होंने अपनी उम्र बढ़ा कर बताई है। जमीन और पत्नी के नाम पर कार को लेकर भी शिकायत की गई है।
भाजपा प्रत्याशी ने निर्वाचन पदाधिकारी से आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में अपनी उम्र 42 साल बताई थी। इस बार नामांकन के समय 24 अक्तूबर 2024 को दाखिल अपने शपथ पत्र में उम्र 49 साल बताई है। उनका कहना है कि किसी व्यक्ति की उम्र पांच साल में सात वर्ष कैसे बढ़ सकती है।
हेमंत सोरेन बरहेट सीट से चुनावी मैदान में हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ गमालियल हेंब्रम को उम्मीदवार बनाया है। गमालियल ने आरोप लगाया है कि 2019 में हेमंत सोरेन ने नामांकन फॉर्म में सिर्फ दो जमीन (प्लॉट) के बारे में घोषणा की थी। उक्त दोनों जमीन 2006 से 2008 के बीच खरीदी थी। 2024 में 23 प्लॉट का उल्लेख किया है। उक्त प्लॉट भी 2006 से 2008 तक के हैं। जब 23 प्लॉट पूर्व में खरीदे गये थे तो इसकी घोषणा 2019 के विधानसभा चुनाव में क्यों नहीं की गई थी।
जमीन की कीमत कम बताने का आरोप
गमालियल हेंब्रम ने आरोप लगाया है कि 2019 के चुनाव में हेमंत ने बोकारो के जरीडीह स्थित 43560 वर्गफीट जमीन का खरीद मूल्य 10,00,000 रुपए दिखाया था। 2024 के उसका वैल्यू 4,45,000 दिखाया गया है। दोनों चुनाव में जमीन की खरीद की तारीख 24 नवम्बर 2006 है। आखिर जमीन की कीमत 2024 में कैसे कम हो गई।
रिटायर्ड IPS डीके पांडा से 381 करोड़ की ठगी का दावा, राधा बनकर दफ्तर जाते थे IG साहब
पत्नी की कार को लेकर क्या शिकायत
शिकायत पत्र में कहा है कि 2019 के नामांकन फॉर्म में हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम एक सियाज कार थी, जबकि 2024 में अपनी पत्नी के नाम से इसे नहीं दिखाया गया है। 2019 में उल्लेख एक केस अभी लंबित है या समाप्त हो गया है, इसका भी जिक्र नहीं है।