रांचीः गुरूवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के करमटोली में 520 बेड वाले अनुसूचित जनजाति बहुमंजिला छात्रावास की आधारशिला रखी। इस दौरान मंत्री चमरा लिंडा, सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
अबुआ राज में आधी आबादी पी रही है गड्डे का पानी, तस्वीरें देख PM-CM-DM सबको आएगी शर्म!
आदिवासी हॉस्टल की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज वो दिन आ ही गया जिसकी परिकल्पना हम लोगों ने मिलकर की थी। आज रांची में 520 बेड का अत्याधुनिक बहुमंजिला हॉस्टल के निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है। रांची के साथ-साथ पलामू में भी छात्र-छात्राओं के लिए भव्य हॉस्टल का निर्माण होगा।
BAU के वैज्ञानिकों को 60 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत करने के आदेश पर रोक, हाईकोर्ट ने आईसीएआर और बीएयू से किया जवाब तलब
मुझे उस समय और खुशी होगी, जब इन हॉस्टल्स का निर्माण पूरा होगा और आप इन हॉस्टल्स में रहकर पढ़ाई करने लगेंगे।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य भर के महिला कॉलेजों को भी भव्य बनाने हेतु कार्ययोजना पर काम करने का मैंने निर्देश दिया है। हमने सभी बच्चों की कठिनाईयों को कम करने का प्रयास किया है, उस कड़ी में आज छात्रावास निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। आप पढ़ाई पर ध्यान दें, आपकी समस्याओं का समाधान सरकार करेगी। पहले यह बात सोच से परे थी कि हॉस्टल में बच्चों को पोष्टिक भोजन मिलेगा। लेकिन हमने तय किया और कल्याण विभाग के हॉस्टल में सरकार की ओर से भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। अब बच्चों को घर से अनाज लाने की जरूरत नहीं होगी।प्रतियोगिता के इस दौर में बच्चे कैसे आगे बढ़ें, इसपर कार्य करना शुरू कर दिया है। उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मदद भी सरकार आपको दे रही है। गरीब बच्चों के निःशुल्क शिक्षा हेतु बाबा भीमराव अंबेडकर जी के नाम से भव्य पुस्तकालय बनाने का भी हम लोगों ने निर्णय लिया है, ताकि बच्चों का ज्ञानवर्धन हो सके। आज के इस शुभ अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।