रांची: जमीन घोटाला में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से शनिवार को झटका लगा। कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री को औपबंधिक जमानत देने से इंकार कर दिया।
हेमंत सोरेन ने अपने बड़े चाचा राजा राम सोरेन के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए पीएमएलए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और उनसे 13 दिनों की जमानत मांगी थी। दोनों पक्षों दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। बाद में इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए हेमंत सोरेन की याचिका खारिज करते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया। हेमंत सोरेन अभी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है।
Lalu Yadav के दामाद का टिकट कटने के बाद अब समधी के उम्मीदवारी पर संकट के बादल