राँची..मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट में ED की कार्रवाई के ख़िलाफ़ याचिका दायर की है याचिका में ED की कार्रवाई को चुनौती देते हुए इस पर जल्द से जल्द सुनवाई करने की माँग की गई है बताया जा रहा है कि इस मामले में सुबह साढ़े दस बजे झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। इधर प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार करने के बाद उन्हें अपने कार्यालय लेकर गई और उसके बाद मेडिकल जाँच कराई गई।
ग़ौरतलब है कि लगभग 6 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री CM आवास से गिरफ़्तार कर लिया । प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ़्तारी में ही हेमंत सोरेन राजभवन गए और राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा।