-
रांची में हेमंत आवास पर गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक
-
चंपाई सोरेन ने की विधायक दल से इस्तीफे की पेशकश
-
हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने पर लगी मुहर
-
हेमंत सोरेन को चुना गया विधायक दल का नेता
-
शाम 7.15 बजे राजभवन जा सकते हैं चंपाई सोरेन
-
गुरुवार को हो सकता है हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण
रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर चल रही विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला ले लिया गया है। हेमंत सोरेन को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुना गया है। गठबंधन के सभी विधायकों ने एक मत से हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पहले अपने इस्तीफे की पेशकश विधायक दल की बैठक में की। उसके बाद उन्होने ही विधायक दल के नेता और राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मिति से पास कर दिया है।
इरफान ने दी आधिकारिक जानाकारी
बैठक से सबसे पहले बाहर निकले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मीडिया को यह जानकारी दी कि हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता फिर से चुन लिया गया है और वे दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे ।
हेमंत होंगे सीएम पर चल रही थी चर्चा
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री कि जिम्मेदारी निभा सकते हैं । 31 जनवरी को गिरफ्तार होने के बाद चंपाई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी जिसके बाद से लगभग पांच महीने तक इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।
हेमंत ने चंपाई से की थी मुलाकात
हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाया जा सकता है कि इसकी सुगबुगाहट उस वक्त ही तेज हो गई थी जब विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी । चंपाई सोरेन के कई कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा था । विधायक दल की बैठक के बाद हेमंत सोरेन दो बार सीएम चंपाई से व्यक्तिगत तौर से दो बार मुलाकात की थी ।
मंत्रिमंडल में नए चेहरे हो सकते हैं शामिल
माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन की शपथ के साथ ही मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण भी होगा जिसमें कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। इसकी भी उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें मौका मिल सकता है जो लंबे समय से मंत्री पद के इंतजार में हैं।