रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से रिहाई के बाद मुख्यमंत्री बने हुए 90 दिन पूरे हो गए हैं । हेमंत सोरेन ने इस मौके पर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए इन 90 दिनों के काम-काज का हिसाब किताब दिया है । हेमंत सोरेन ने लिखा है कि
जेल से लौटने के बाद राज्य की कमान संभालते हुए मुझे 90 दिन पूरे हो गए हैं। इन 90 दिनों में, राज्यवासियों के सहयोग से हमने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जो हमारी सरकार की जनहित और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
1. झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY):
- 50 लाख से अधिक बहनों को योजना से जोड़ा गया।
- दो किश्तें उनके खातों में जमा की जा चुकी हैं।
- तीसरी किश्त आज जारी की जाएगी।
2. किसान कल्याण:
- राज्य के लाखों किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए गए।
- दूध की खरीद पर किसानों को 5 रुपये प्रति लीटर का बोनस दिया जा रहा है।
3. बिजली बिल माफ:
- प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की व्यवस्था की गई है, जिससे लगभग 40 लाख परिवारों को हर महीने शून्य बिजली बिल देना होगा।
- 40 लाख परिवारों का बकाया बिजली बिल माफ किया गया है।
4. बुनियादी ढांचा विकास:
- राज्य का पहला अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किया गया।
- रिकॉर्ड समय में कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हुआ।
- कई अन्य सड़कों और फ्लाईओवर का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।
5. स्वास्थ्य सेवा:
- एमजीएम अस्पताल में 750 से अधिक बेड और ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गई।
- 300 बेड के मल्टीस्पेशलिटी अपोलो अस्पताल का शिलान्यास किया गया।
6. नियुक्ति परीक्षा:
- परीक्षाओं का समय पर आयोजन किया गया, जिससे छात्रों एवं परीक्षार्थियों के हित सुरक्षित रहे।
7. अधिवक्ता एवं अन्य वर्ग:
- अधिवक्ताओं के लिए पेंशन, प्रोत्साहन राशि, स्वास्थ्य बीमा और अन्य सहायता प्रदान की गई।
- पोषण सखी एवं अन्य अनुबंध वर्गों को हक-अधिकार दिए गए।
8. जन-सेवा:
- “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत हर पंचायत में लाखों आवेदन प्राप्त किए गए, जिनका त्वरित निपटारा किया जा रहा है।
हमारी सरकार ने इन 90 दिनों में राज्य के हर वर्ग के लिए ठोस कदम उठाए हैं और हम आगे भी इसी तरह जनहित में कार्य करते रहेंगे।
हेमंत सोरेन ने कहा है कि आने वाले दिनों में झारखंड की जनता के लिए इसी तरह से काम करते रहेंगे । गौरतलब है कि चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने चार जुलाई को दोबारा शपथ ली थी ।