दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री इन दिनों दिल्ली के दौरे पर है। उन्होने सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और झारखंड के विकास योजनाओं को लेकर उनसे चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जो गांडेय विधानसभा सीट से विधायक भी है उन्होने राष्ट्रपति द्रोपर्दी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये शिष्टाचार मुलाकात था, फिर से प्रधानमंत्री बने है तो शुभकामना देना बनता है। झारखंड को लेकर चर्चा नीति आयोग की बैठक में होगी, जिसकी बैठक जल्द ही होगी। ये सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी जो प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की मुलाकात, झारखंड को लेकर हुई कई बातें
जेल से छुटने के बाद पिछले तीन दिनों से हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन झारखंड से बाहर है। दिल्ली जाने के बाद सबसे पहले उन्होने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की थी, उसके बाद इन दोनों नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। रविवार को राजनीतिक मुलाकातों पर विराम लगाते हुए उन्होने वाराणसी और मिर्जापुर का दौरा किया था। हेमंत और कल्पना ने रविवार को सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की, उसके बाद काल भैरव मंदिर में दर्शन किया और वाराणसी की गलियों में घुमने का भी मजा लिया। इसके बाद इन दोनों ने मिर्जापुर जाकर मां विंध्वासिनी की पूजा अर्चना की थी।