दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है । सात लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम आवास पर हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की । माना जा रहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद औपचारिक तौर से मिलने के लिए हेमंत सोरेन दिल्ली गए थे और पीएम से मिले । ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राज्य के विकास को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई ।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये शिष्टाचार मुलाकात था, फिर से प्रधानमंत्री बने है तो शुभकामना देना बनता है। झारखंड को लेकर चर्चा नीति आयोग की बैठक में होगी, जिसकी बैठक जल्द ही होगी। ये सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी जो प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ हुई है।
इससे पहले हेमंत सोरेन ने रविवार को काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना भी की । पत्नी कल्पना सोरेन भी हेमंत के साथ ही दिल्ली में है ।