रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है । झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि जिस ट्रेन को पटरी पर चलना चाहिए था वो बेपटरी हो चुकी है । उन्होंने आए दिन हो रहे रेल हादसों पर केंद्र सरकार को घेरा है ।
बेपटरी हो रही हैं ट्रेनें
हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए हादसों के लिए रेलवे मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि “चिंता का विषय है कि ट्रेन जिसे पटरी पर दौड़ना चाहिए वो बेपटरी हो रही है , लोगों के जान-माल का नुकसान हो रहा है । ईश्वर परिजनों को इस हालात से जुझने के लिए शक्ति दे ।”
रेलवे की हकीकत सबके सामने
हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि “रेलवे जोआम नागरिक, मध्य और निम्म वर्ग और विशेष कर मजदूर -गरीबों के लिए लाइफलाइन थी देश के इस कोने से उस कोने तक आवगमन करने का मजबूत जरिया था वो इस कदर टूटा है कि जुड़़ता हुआ नहीं दिख रहा और बिखरता हुआ दिख रहा है । रेल मंत्रालय जो प्रचार करती है उसकी हकीकत सामने है। “
झारखंड सरकार ने मदद की
हेमंत सोरेन ने बताया कि ट्रेन हादसे मेें दो लाख रुपए के मृतकों के परिजनों और घायलों को पचास हजार रुपए दिया गया है । गौरतबल है कि हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग के चक्रधरपुर से आ रही है जहां बड़ाबम्बो और राज खरसावां स्टेशन के बीच 12810 हावड़ा- मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतर गए हैं,दो यात्रियों की मौत हो गई है और 20 यात्री घायल हो गए है। एक यात्री का शव पहले निकाल लिया गया था दूसरे यात्री का शव बी-4 में फंसा हुआ था जिसे निकाल लिया गया है।