रांची : हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रहे सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस मौके पर हो रहे सामारोह में मुख्यमंत्री 4500 करोड़ रूपये के 350 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहली बार चयनित हुए 690 प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र देंगे। 137 टीजीटी शिक्षकों के अलावा , 307 चिकित्सकों को भी नियुक्ति पत्र देंगे, इनमें 164 विशेषज्ञ चिकित्सक और 143 चिकित्सा पदाधिकार शामिल है। सभी चयनित अभ्यर्थियों एक विशेष वस्त्र पहनकर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री समारोह में नगर विकास विभाग, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता व जलसंसाधन के 350 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें गिरिडीह में 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण भी शामिल है।
सरकार के चौथी वर्षगांठ को लेकर पूरा शहर होर्डिंग और पोस्टरों से भरा हुआ। राज्य के सभी जिलों से भारी समर्थक में योजनाओं के लाभार्थी और महागठबंधन सरकार में शामिल पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रांची आ रहे है। समारोह में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को लेकर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है, कई रूटों में परिवर्तन भी किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर 10 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई है। समारोह में सरकार के सभी मंत्री, ज्यादातर विधायक और अधिकारी मौजूद रहेंगे।