रांची: झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन भले ही प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में पहुंचे हों लेकिन उन्होंने सदन के अंदर जबरदस्त भाषण दिया । उन्होंने ईडी पर खुलकर हमला बोला । हेमंत ने ईडी को चुनौती देते हुए कहा जिस कथित जमीन घोटाले में उन्हें गिरफ्तार किया गया उस जमीन घोटाले के बारे में सबूत हैं तो सदन में पटके मैं राजनीति से सन्यास लूंगा ।
उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत फंसाया गया है । बीजेपी और राजभवन पर हमला करते हुए उन्होंने साजिश का आरोप लगाया । ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों पर हेमंत सोरेने पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आदिवासी और दलितों को फंसाते हैं। हेमंत ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी के अधिकारियों ने उन्हें सदन में बोलने से भी मना किया था । हेमंत ने अपने भाषण में आदिवासियों के खिलाफ दिए गए एक एंकर के उस बयान का बिना नाम लिए जिस पर आदिवासियों की मानहानि का आरोप लगा है पर कहा कि वे लोग चाहते हैं कि आदिवासी फिर से 400 साल पुराने स्थिति में जंगल चले जाए ।