रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सोमवार को विधानसभा में दिये गए भाषण पर उद्धव ठाकरे फिदा हो गए है। उद्धव ने अपने अखबार सामना में हेमंत सोरेन के तेवरों की जमकर तारीफ की है।
फ्लोर टेस्ट के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा था कि मै आदिवासी हूं, और मेरे रीढ़ की हड्डी मजबूत है। इसलिए कुछ लोग मुझे निगल लेना चाहते है, लेकिन वे ध्यान रखें कि मैं आंतें फाड़ दूंगा। बीजेपी पर निशाना साधते हुए हेमंत ने कहा था कि इन लोगों को तो यही परेशानी सबसे ज्यादा है कि आखिर एक आदिवासी बीएमडब्लू कार में क्यों चलता है।
सामना अखबार में ईडी की कार्रवाई के बाद भी हेमंत सोरेन की मजबूती को लेकर तारीफ करते हुए लिखा गया है कि हर कोई अजित पवार, नीतीश कुमार या फिर एकनाथ शिंदे नहीं होता, कुछ लोग हेमंत सोरेन भी होते है, जिन्होने क्रांतिकारियों की तरह झुकने की जगह जेल की राह को चुना। हेमंत सोरेन के अलावा सामना के संपादकीय में अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी की भी तारीफ की गई है। संपादकीय में लिखा कि अरविंद केजरीवाल झुकने को तैयार नहीं है, ममता बनर्जी श्ेरनी की तरह जंग में है। वो बीजेपी से लड़ने में माहिर है।