डेस्कः बिहार के सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 22 साल के युवक की अपने दोस्त की मां को प्यार हो गया। 5 सालों तक उन दोनों के बीच नाजायज संबंध बनते रहे। इसी बीच युवक जब सुरसंड प्रखंड के भिट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर बंटोलवा गांव में अपने दोस्त की मां यानि अपनी प्रेमिका से मिलने आया था उसके पति और दामाद ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
बिहार में सत्तारूढ़ दल के दो नेताओं की “वो” वाली तस्वीर हो गई वायरल, पदाधिकारी की आपत्तिजनक तस्वीर से पार्टी में खलबली
प्रेमिका रीना देवी के परिजनों ने जब युवक राजा कुमार को घर में रंगे हाथ पकड़ा तो उसकी जबदस्त पिटाई कर दी। रीना देवी के पति और दामाद की पिटाई से राजा कुमार अधमरा हो गया उसके बाद उसे सुरसंड सामुदायिक केंद्र पुलिस इलाज कराने के लिए लेकर आई लेकिन लगातार उल्टी होने की वजह से उसने दम तोड़ दिया और डॉक्टर लाल कुमार एवं राकेश कुमार चौधरी ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हार्दिक पंड्या की रुमर्ड गर्लफ्रेंड मुंबई इंडियंस की टीम बस में आई नजर, यूजर्स बोले-ये प्यार मिलना चाहिए
जानकारी के अनुसार, इस प्रेम कहानी की शुरूआत उस समय हुई जब चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव के रहने वाला राजा कुमार दिल्ली के एक होटल में का करता था, वहीं एक अन्य युवक भी काम करता था जो रीना देवी का बेटा है। राजा अपने दोस्त द्वारा दिये गये सामान को उसके घर देने अक्सर जाता था, इसी दौरान दोस्त की मां रीना देवी के वो नजदीक आया और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। एक हफ्ता पहले ही राजा अपने घर आया था जिसके बाद वो अपने दोस्त के घर रीना देवी से मिलने गया। इसी दौरान रीना देवी के परिजनों ने उसे गलत अवस्था में रंगे हाथ पकड़ कर लिया और पिटाई शुरू कर दी, जिससे वो अधमरा हो गया।
पालतू कुत्ते से सेक्स का वीडियो सोशल मीडिया डालकर कमाती थी पैसा, बॉयफ्रेंड बनाता था वीडियो, पुलिस ने किया अरेस्ट
भिट्ठा थाना प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि सुंदरपुर बंटोलवा से 112 पर कॉल आया था कि जगदीश राय के घर में एक युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया है। इसके बाद सहायक निरीक्षक गोपाल कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। घायल राजा कुमार को अस्पताल में भर्ती कराने ले गये लेकिन लगातार उल्टी करने की वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक राजा कुमार के पिता ने रामाश्रय राय ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में उसका बेटा एक भी रुपया घर में नहीं देता था। रामाश्रय राय के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है,जिसमें रीना देवी, जगदीश राय, और रीना देवी के दामाद बाजपट्टी थाना क्षेत्र के निमाही गांव निवासी राजीव कुमार एवं नंदकिशोर और अनिल राय को नामजद आरोपी बनाया गया है।