हजारीबाग: दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग दौरे से पहले उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। केरेडारी टंडवा मुख्य रोड़ पर उग्रवादियों ने पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया। मामला सोमवार देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाद बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार और एनटीपीसी के अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।
कांग्रेस झारखंड में 25 से 30 सीट हासिल करेगी तो JMM के साथ रोटेशन पर होगा मुख्यमंत्री- गुलाम अहमद मीर
बताया जा रहा है कि हजारीबाग के स्टाफ होटल से थोड़ी दूर केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग पर 8 से 9 की संख्या में उग्रवादी आए और मौजूद चालाकों के साथ मारपीट की इसके बाद फायरिंग करते हुए पांच हाइवा को आग लगा दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हजारीबाग में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिये है।