हजारीबाग: इस वक्त की बड़ी खबर हजारीबाग से आ रही है जहां चिमनी में ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 6 कामगार घायल होग गए हैं । जिनमें तीन की स्थिति गंभीर है । तीन जख्म हजारीबाग में भर्ती हैं और तीन को रांची रेफर कर दिया गया है ।
जेपी पटेल को हाईकोर्ट से झटका, विधानसभा सदस्यता रद्द करने के स्पीकर कोर्ट के फैसले पर रोक से इंकार
कूलिंग लाइन में ब्लास्ट
बरही के रियाडा कंपनी परिसर में संचालित पवन पुत्रा प्लांट के चिमनी में ब्लास्ट हो गया है। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 6 से ज्यादा मजदूर झुलस गए है जिनका आरोग्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कूलिंग के लिए पानी ले जाने वाले पाइप में ब्लास्ट होने की वजह से यह हादसा हुआ ।