रांची : लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा पहली बड़ी रैली गुरूवार को हजारीबाग में करने जा रही है। जेएमएम हजारीबाग जिले के स्थापना दिवस पर होने जा रहे समारोह के अवसर पर मटवारी गांधी मैदान में सभा होगी।
गुरूवार को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, हजारीबाग जिला संयोजक संजीव बेदिया समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जिला संयोजक बेदिया ने बताया कि इस रैली में 20 हजार से अधिक जेएमएम नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इस रैली की माध्यम से जेएमएम अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी। हजारीबाग की सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस को दी गई है, जहां से जेपी पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार बने है। बुधवार को उनके समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा खुल कर आ गए और अगले दिन जेएमएम के द्वारा बड़े कार्यक्रम के आयोजन को हजारीबाग सीट पर गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इस रैली के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के मामला को उठाकर जेएमएम भावनात्मक अपील करेगी।