Hidden Dangers of Ghibli Trend: इन दिनों एक ऐसा ही ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसका नाम है Ghibli Style फोटो बनाने का। बस अपनी कोई फोटो लीजिए, किसी AI Ghibli Style क्रिएटर टूल में डालिए और बस, तैयार है आपकी सुपर क्यूट फोटो। असली फोटो में आपका एंगल हिल गया हो या फिर चेहरे पर कोई पिंपल दिख रहा हो, लेकिन Ghibli स्टाइल का होते ही सारी गड़बड़ियां गायब और आपका क्यूट अवतार बाहर… लेकिन क्या आपने सोचा है, जिन प्राइवेट तस्वीरों को आप बिना कुछ सोचे-समझे ट्रेंड के चक्कर में शेयर किए जा रहे हैं, वो कहां जा रही हैं? क्या आप जानते हैं कि आपकी ये प्राइवेट फोटोज इन AI प्लेटफॉर्म्स पर सेव होती जा रही हैं और भविष्य में इनका कैसा इस्तेमाल हो सकता है।
आपने भी शेयर किए हैं फोटो?
ChatGPT और Grok जैसे प्लेटफॉर्मों द्वारा शुरू हुए इस ट्रेंड पर लोग अपने-अपने प्राइवेट तस्वीरें लेकर टूट पड़े हैं। क्या आम और क्या खास, हर किसी ने इस बहती गंगा में हाथ धोने में देर नहीं की है। इंस्टाग्राम पर हर कोई अपनी कहानी गिबिली स्टाइल में बता रहा है। पर इस बहती हवा में किसी ने Digital Privacy की चिंता तब तो नहीं की, लेकिन अब इसपर टेंशन बढ़ने लगी हैं। क्योंकि आप जिन प्राइवेट तस्वीरों को इन AI टूल्स में शेयर कर रहे हैं, उन्हें ये प्लेटफॉर्म न केवल स्टोर कर रहे हैं बल्कि इनका इस्तेमाल अपनी ट्रेनिंग के लिए भी कर रहे हैं।
क्या ChatGPT पर सुरक्षित है आपका डाटा, खुद AI से जानें
साइबर एक्सपर्ट तो इस ट्रेंड पर चिंता जता ही रहे हैं। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं तो कि AI आपके इस डिजिटल डाटा को सेफ रखेगा तो चलिए आपको बताते हैं कि खुद AI इन तस्वीरों की सुरक्षा के बारे में क्या बताता है। हमने चैटजीपीटी से पूछा, ‘GHIBLI आर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन कई तस्वीरें डाली जा रही हैं। क्या इस तरह ऑनलाइन प्राइवेट फोटो डालना सेफ है? क्या ये प्राइवेट इमेज जिस भी प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही हैं, वहां स्टोर हो रही हैं?’ AI इस के बारे में क्या बताता है।
AI ने न केवल इस ट्रेंड को असुरक्षित बताया बल्कि आपके प्राइवेट डाटा के स्टोर होने की बात भी की। अगर आप अपनी निजी तस्वीरें किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं, तो यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं माना जा सकता।
1. क्या तस्वीरें प्लेटफॉर्म पर स्टोर होती हैं?
जवाब: हां, ज्यादातर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जैसे AI इमेज जनरेशन टूल्स, सोशल मीडिया साइट्स) अपलोड की गई तस्वीरों को अपने सर्वर पर स्टोर कर सकते हैं। कुछ प्लेटफॉर्म अस्थायी रूप से इमेज स्टोर करते हैं, लेकिन कुछ इसे लंबे समय तक सेव कर सकते हैं।
रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में आज होगी बारिश, ओलावृष्टि कल से, 5-7 डिग्री तक गिरेगा पारा
2. क्या आपकी तस्वीरें सार्वजनिक हो सकती हैं?
जवाब : कई प्लेटफॉर्म पर आपकी तस्वीरें अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो सकती हैं, खासकर यदि प्लेटफॉर्म का कोई सार्वजनिक गैलरी फ़ीचर हो। गोपनीयता नीति (Privacy Policy) पढ़ें और जांचें कि आपकी तस्वीरों का उपयोग AI मॉडल को प्रशिक्षित करने या अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है या नहीं। (यानी जिस पॉलिसी को आप बिना पढ़े बस क्लिक कर देते हैं, वहीं आप अपना प्राइवेट डाटा ब्रीच कर देते हैं।)
3. क्या कोई आपकी तस्वीरों का दुरुपयोग कर सकता है?
जवाब: हां, अगर प्लेटफॉर्म की सुरक्षा मजबूत नहीं है या आपकी तस्वीरें कहीं लीक हो जाती हैं, तो इन्हें दुरुपयोग किया जा सकता है (जैसे कि फर्जी प्रोफाइल बनाना, AI डीपफेक इमेज जनरेशन, आदि)।
कैसे सुरक्षित रहें?
प्राइवेसी सेटिंग्स की जाँच करें, सुनिश्चित करें कि आपकी तस्वीरें केवल आपके लिए या एक सीमित समूह के लिए उपलब्ध हों। कम संवेदनशील तस्वीरें अपलोड करें– निजी या पहचान योग्य तस्वीरें अपलोड करने से बचें। प्लेटफॉर्म की शर्तें पढ़ें, समझें कि आपकी तस्वीरों के साथ क्या किया जा सकता है। AI टूल्स को अपनी तस्वीरें सेव न करने दें, अगर प्लेटफॉर्म इमेज डिलीट करने का ऑप्शन देता है, तो उसे उपयोग करें।