डेस्कः सोशल मीडिया पर आजकल रोजाना कोई ऐसा दावा सामने आते हैं, जिस पर कई पर विश्वास करना भी मुश्किल होता है। ऐसा भी नहीं है कि हर एक दावा गलत ही होता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही दावा किया जा रहा है जिसे लेकर लोग सवाल कर रहे हैं।
दावा है कि भारत सरकार की ओर से ‘ब्लड ऑन कॉल’ योजना शुरू की गई है, जिसका मकसद फोन कॉल के जरिए मरीज को खून मुहैया कराना है। इंटरनेट यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या सच में केंद्र ने ऐसी कोई योजना निकाली है या फिर यह फर्जी दावा है? हम फैक्ट चेक के जरिए आपको इस वायरल दावे की सत्यता बताते हैं।
वायरल पोस्ट में कहा गया कि सरकार ने नई योजना लॉन्च की है। दावा किया गया, ‘खून की जरूरत को पूरा करने के लिए 104 नंबर का सहारा लिया जा सकता है। इस सर्विस को ब्लड ऑन कॉल नाम दिया गया है। 104 नंबर पर कॉल करने के बाद आपको 4 घंटे के अंदर ब्लड मिल जाएगा। इसके लिए आपको महज 100 रुपये देने होंगे।’
सात साल के बच्चे को लेकर महिला लापता, पिता ने लोहरदगा में दर्ज कराई शिकायत
पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से इसे लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। इसमें साफ तौर पर कहा गया कि ‘ब्लड ऑन कॉल’ जैसी कोई भी योजना भारत सरकार नहीं चला रही है। इसलिए सोशल मीडिया पर हो रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। ऐसे में आपको समय रहते सतर्क हो जाने की जरूरत है।
‘ब्लड ऑन कॉल’ को लेकर पोस्ट में कहा गया कि इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं। इस मैसेज को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। मगर, फैक्ट में निकलकर सामने आया कि सरकार की ओर से ऐसी कोई भी योजना नहीं शुरू की गई है।
इसलिए आपको सतर्क हो जाना चाहिए और ऐसे फर्जी दावे के झांसे में न आएं। नहीं तो आपके साथ जालसाजी करके कोई बड़ी रकम ऐंठ सकता है। अगर आपके पास भी ब्लड सप्लाई से जुड़ा फेक मैसेज आया हो तो उसे दूसरों के पास शेयर न करें। बल्कि, आपको सही जानकारी अपने दोस्तों को देनी चाहिए और समय रहते उन्हें सतर्क कर देना बेहतर होगा।
जेसीबी से कुचल कर नाग की मौत, शव के पास डटी रही नागिन, देखें वायरल VIDEO