हरियाणा: नूंह जिले के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां चलती बस में आग लगने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 24 लोग झुलस गये है। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई। इस घटना में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Kanhaiya Kumar पर हमलाः चुनाव प्रचार के दौरान माला पहनाने आये युवक ने जड़ा थप्पड़, महिला पार्षद से बदसलूकी
पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले करीब 60 तीर्थयात्री जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, बनारस, मथुरा और वृंदावन की यात्रा पर निकले थे। ये सभी लोग नजदीकी रिश्तेदार भी थे। जब ये सभी इन जगहों पर दर्शन कर लौट रहे थे उस समय हरियाणा के नूंह जिले में बस के पिछले हिस्से में आग लग गई। बस में आग लगी है इस बात की जानकारी बस के चालक को नहीं लगी। बस तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा था और आग की लपटे और तेजी से बढ़ रही थी इसी बीच रात करीब डेढ़ बजे खेत में काम कर रहे लोगों ने आवाज देकर बस को रोकने की कोशिश की। लेकिन बस के चालक का ध्यान इस ओर नहीं जा सका, इसके बाद बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति ने बस का पीछा किया और बस को ओवरटेक कर रूकवाया।
बस रूकने के बाद गांव वालों ने प्रयास करके बस में लगी आग को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके। इसके साथ ही गांव वालों ने रेस्क्यू कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला तक तक आठ लोग बस में जिंदा जल चुके थे और 24 लोग आग से झुलस गये थे।