दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर चुनाव आयोग को लेकर आ रही है, देश के दो चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर खींचतान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीटिंग के बाद ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू के नये चुनाव आयुक्त होने की बात कही। उन्होने कहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया से वो सहमत नहीं है।
अधीर रंजन का दावा है कि ज्ञानेश कुमार केरल से हैं, जबकि दूसरे सुखबीर संधू का ताल्लुक पंजाब से हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह इस चयन प्रक्रिया का समर्थन नहीं करते हैं. वैसे भी समिति में सरकार के पास बहुमत है. कांग्रेस नेता ने कहा कि एक रात पहले ही उन्हें 212 नामों की लिस्ट मिली. इतने कम समय में 212 नामों की जांच और समीक्षा करना संभव नहीं है. बैठक में सरकार की तरफ से 212 में से 6 नाम दिए गए।