गुमला/गोड्डा /गढ़वा :सोमवार के बाद मंगलवार को भी राज्य के कई जेलों में छोपमारी की गई। गुमला, गोड्डा और गढ़वा जेल में डीसी और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। धनबाद जेल में हुई अमन सिंह की हत्या के बाद जेल में सुरक्षा को लेकर लगातार इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को भी जमशेदपुर, धनबाद, साहिबगंज जेल में जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई थी।
गुमला मंडल कारा में हुई छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामानों के बरामद होने की जानकारी मिली है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में अभी तो कोई सूचना नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुमला जेल में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी इसके आधार पर ही छापेमारी अभियान चलाया गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सभी वार्ड की तलाशी ली। इस अभियान में एसपी हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त हेमंत सती सहित डीएसपी, सार्जेंट मेजर समेत कई अधिकारी शामिल थे।
वही गढ़वा मंडल कारा में डीसी और एसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। 100 से ज्यादा महिला पुलिस जवान को लेकर पूरे जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके साथ ही गोड्डा जेल में भी डीसी और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। डीसी जीशान कमर के नेतृत्व में जेल के कौने कौने की तलाशी ली गई। लेकिन जेल के अंदर किसी भी तरह के कोई आपत्तिजनक सामान मिलने की सूचना नहीं मिली है। छापेमारी के दौरान कैदियों से भी पूछताछ की गई और उनको मिलने वाली सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया गया।