चतरा : सिमरिया के कर्बला मैदान में हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 470 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया। इस समारोह में झारखंड सरकार में मंत्री और चतरा विधायक सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के साथ जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड और जिला मुख्यालय में बिचौलियावाद समाप्त करने के लिए सरकार ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की है। हर प्रखंड के सभी पंचायत में हो रहे शिविर ने बहुत हद तक बिचौलियावाद पर लगाम लगा दी है। जनता का काम उनकी पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर के माध्यम से ही हो रहा है। उन्होने आगे कहा कि अबुआ आवास के लक्ष्य को लेकर किसी तरह की कोई शंका नहीं है। हर जरूरतमंद को सरकार और प्रशासन अबुआ आवास उपलब्ध करायेगी। फिलहाल सरकार ने 8 लाख अबुआ आवास का लक्ष्य रखा है, जरूरत पड़ी तो इस लक्ष्य को और आगे बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिस दिन से सरकार सत्ता में आई है, उस वक्त से ही विपक्षी दल सरकार को अस्थिर करने के प्रयास में लगे हुए है। लेकिन विपक्ष का ये मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। अब विपक्षी दलों ने एजेंसियों को झारखंड सरकार को अस्थिर करने के लिए लगा दिया है, लेकिन झारखंडवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। आपकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और फिर यही सरकार आएगी, क्योकि इस सरकार को जनता का आर्शीवाद है।
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि झारखंड की पूर्व की सरकार ने राज्य को बीमारू बना दिया था, राज्य का विकास रूक गया था। लेकिन जब उनकी सरकार बनी तो विकास के काम तेज रफ्तार से शुरू किये गए। राज्य में आगे भी विकास के काम तेज गति से होंगे। उन्होने कहा कि गांव का विकास होना सबसे जरूरी है जब तक गांव का विकास नहीं होगा तबतक झारखंड विकसित राज्य नहीं बन सकता। इसलिए हमने सबसे पहले गांव को विकसित करने का संकल्प लिया है।