पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर मीडिया में लगातार पिछले कई दिनों से खबरें आ रही है। इस्तीफे को लेकर मीडिया ने भी उनसे सवाल किया था तो उन्होने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आपसे पूछकर हम काम करेंगे।
लेकिन क्या ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद छोड़ने की खबरों में कोई सच्चाई नजर आती है। इसका जवाब तलाशने के लिए जेडीयू के अंदर मौजूद अपने सूत्रों को खंगाला गया तो पता लगा कुछ न कुछ इस तरह की बातें हो रही है। तो अगर ललन सिंह इस्तीफा देंगे तो फिर जेडीयू का अगला अध्यक्ष कौन होगा, पार्टी में नंबर दो कि हैसियत रखने वाले ललन सिंह का क्या होगा, ललन सिंह कि क्या भूमिका होगी पार्टी के अंदर। क्या अपनी नई भूमिका के लिए ललन सिंह तैयार है।
इन सब सवालों का जवाब एक ही है, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह नहीं होंगे तो अगला अध्यक्ष नीतीश कुमार खुद बनने जा रहे है। माना जा रहा है कि दिल्ली में होने वाले जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इसपर मुहर लग जाएगी। 29 दिसंबर को होने वाले जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद में नीतीश कुमार एक बार फिर पार्टी के अध्यक्ष बनाये जाएंगे। ललन सिंह गठबंधन दलों के नेताओं से बातचीत और सीट बंटवारे जैसी जिम्मेदारियों के साथ राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश खुद ललन सिंह ने की है।
नीतीश कुमार इससे पहले तब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे जब शरद यादव पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाये गए थे। लेकिन उसके बाद अपने उस वक्त के सबसे करीबी आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बना दिया था, लेकिन जब आरीपी सिंह केंद्र में मंत्री बने तो उस वक्त केंद्र में मंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे ललन सिंह को नीतीश कुमार ने अध्यक्ष बना दिया था। अब जब ललन सिंह जेडीयू अध्यक्ष पद से हटने वाले है तो फिर नीतीश कुमार एक बार फिर अध्यक्ष बनने जा रहे है। ऐसा नहीं है कि जेडीयू के अंदर किसी और को अध्यक्ष बनाने पर चर्चा नहीं हुई। मंत्री अशोक चौधरी और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के नाम भी अध्यक्ष पद के रेस में आया लेकिन पार्टी के अंदर किसी तरह की नाराजगी की स्थिति न हो इसलिए एक बार फिर नीतीश कुमार अपने हाथों में पार्टी की कमान लेने वाले है।
मंगलवार को ललन सिंह के इस्तीफे की खबर बहुत तेजी से गर्म हुई तो मंत्री विजय चौधरी पटना स्थित पार्टी दफ्तर पहुंचे और ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों का खंडन किया। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ना हम लोगों को और ना ही पार्टी कार्यालय को इस तरह की कोई सूचना है। पार्टी ऑफिस में इस तरह की कोई चर्चा नहीं है। उन्होने कहा कि 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक इसलिए हो रही है क्योकि पिछले काफी समय से ये लंबित रहा है। लेकिन जेडीयू सूत्र बता रहे है कि ललन सिंह अध्यक्ष पद छोड़ेंगे इसको लेकर वो मन बना चुके है और नीतीश कुमार के फिर से अध्यक्ष बनने के अलावा पार्टी के पास कोई विकल्प नहीं है।