रांची : गृह विभाग के अपर सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार आखिरकार शुक्रवार ईडी के सामने हाजिर हुई। बर्लिन अस्पताल के जमीन के मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। ईडी के दूसरे समन पर वो रांची स्थित ईडी दफ्तर पहुंची है। पहले समन में वो ईडी के सामने पेश नहीं हुई थी और चिट्ठी लिखकर बताया था कि वो परिवार के साथ केरल में नये साल की छुट्टी मना रही है इसलिए ईडी ऑफिस नहीं आ सकती है, उन्हे दूसरी तारीख दी जाए। ईडी ने उन्हे 12 जनवरी को सुबह 11 बजे पेश होने का दूसरा समन दिया था लेकिन वो दोपहर में ईडी दफ्तर पहुंची।
जमीन घोटाला मामले मेंं ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। पिछले साल 13 अप्रैल के दिन ईडी को बड़गाई अंचल के उप राजस्व निरीक्षक भानू प्रताप के घर छापेमारी में बर्लिन अस्पताल से जुड़े कागजात मिले थे। इस केस में ईडी ने ईसीआईआर दर्ज किया था। ईडी ने 5 दिसंबर को प्रीति कुमार के जमीन का सर्वे कराया था जिसमें पता चला कि बूटी मोड़ स्थित बर्लिन अस्पताल में 7 कट्ठा जमीन कब्जा है। ईडी ने पाया था कि अस्पताल की पार्किग भी सरकारी जमीन पर बनी है। बर्लिन अस्पताल की जमीन राज्य के सीनियर आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी और पिता टीएन ठाकुर के नाम पर खरीदी गई है। ईडी अब इस मामले में प्रीति से पूछताछ कर रही है।